RO का पानी अमृत नहीं जहर है | RO is slow poison for human body



वर्तमान समय में हमारे देश में RO जल का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है परन्तु क्या हमें पता है RO क्या है ? क्या RO हमारे स्वस्थ के लिए ठीक है ? तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |

RO Water

RO वह प्रक्रिया है जिसमे पानी के भारीपन, पानी की अशुद्धि, आदि को दूर किया जाता है ताकि वह पिने योग्य बन सके RO का मतलब रिवर्स ऑस्मोसिस होता है | इस प्रक्रिया में जल में घुले कणों की संख्या जैसे खनिज लवण ( सोडियम, पोटासियम, कैल्सियम, मेगनीसियम, मैंगनीज, आयरन, आयोडीन, क्लोराइड बाईकार्बोनेट ) कार्बनिक पदार्थ , अकार्बनिक पदार्थ , सूक्ष्म जीव(microorganisms ) आदि दूर किये जाते है

अत: फ़िल्टर किया हुआ या आरओ का पानी आपके स्वास्थ्य के लिए  बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योकि इसमें शरीर के जरुरी  आवश्यक तत्व  नस्ट हो जाते है  जिसके शरीर बीमारियों का घर बनने लगता है 

अब प्रश्न उठता है की हम कैसा पानी पिए ? घर में जो पानी आता है वो शुद्ध है या नहीं ? उसे पिने से हम कही बीमार तो नहीं होंगे ?

तो हम आपको बता दे की RO का पानी 4 से 6 pH का होता है और जितना कम pH उतना अधिक एसिडिक , जबकि शुद्ध प्राकृतिक जल का pH 7 होता है जिसका TDS ( Total Dissolved solid ) 200 से 250, 50 Hardness Value जिसे हम पि सकते है | अगर हमारे घर में गन्दा पानी आ रहा है तो उसे साफ करने के लिए लाल दवा ( पोटेशियम परमैग्नेट ) या फिटकरी का प्रयोग कर सकते है


आइये जानते है RO से होने वाले नुकसान :

  • आर ओ फ़िल्टर जल में उपस्थित प्राकृतिक तत्व व शरीर के लिए आवश्यक खनिज तत्वों अलग कर देता है । जिसके परिणाम स्वरुप शरीर में खनिज तत्वों की कमी हो जाती है
  • RO में लगभग ७०% पानी बर्बाद होता है अर्थात १ लीटर पानी को प्योर करने के किये ५-७ लीटर पानी बर्बाद होता है
  • 6 - १२ महीने में फ़िल्टर ख़राब हो जाता है जिसे बदलने में लगभग २-४ हजार का खर्च हो जाता है
  • लगातार RO पानी पीने से शरीर में खून का pH बदल जाता है।
  • RO पानी में कैल्सियम और मैगनिसियम ख़त्म हो जाता है जिससे हड्डी और दांत कमजोर होने लगते है ।
  • लगातार RO का पानी पीने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे शरीर को कई रोग जकड लेते है

Comments

Post a Comment